यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है।



यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है।
कोई उस खुदा से फरियाद करता है
कोई उस खुदा की फरियाद करता है
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है।
कोई जीत की दुआएँ करता है
कोई जीत कर दुआएँ करता है ,
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है।
कोई एक हँसी पाने के लिए रोता है
कोई हँसते-हँसते रो देता है
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है।
कोई अपनों के लिए रोता है
कोई अपनों के वजह से रोता है
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है।
कोई सम्पति-सम्पदा के लिए रोता है
कोई सम्पति-सम्पदा पाकर भी रोता है,
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है।
कोई सिर्फ सपनों में ही खोया रहता है
कोई अपने सपनों को हक़ीकत बनाता है,
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है ।
कोई चलता है, लड़खड़ाता है, गिर जाता है,
कोई लड़खड़ाता है, गिर जाता है और फिर से चलता है,
यहाँ ,हर एक इंसान न जाने कैसी पहेली है
हर पल खेलता न जाने कैसी अठखेली है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाँ लब यह कुछ कह न सके ।

रंग भगवा

ज़िंदगी की सबसे बड़ी पहेली ज़िंदगी है