Pulwama Attack





वोह जो पुलवामा का मंजर था
लेकर आया बेहद दर्द अपने अंदर था
रोके न रुके आँसुओं का बहता एक समंदर था

कई कहानियाँ अधूरी सी रह गई
घर वापस लौटने में देरी सी रह गई
कई परिवारों का सूरज डूब गया
कुछ रिश्तों का चाँद बादलों में छिप गया

कुछ जवानी आधी कुछ पूरी हो गई
ज़िंदगी देश के नाम लिखनी ज़रूरी हो गई
जो वायदा मिट्टी से किया, वोह तोड़ा नही
जो वायदा उसने चिट्ठी में किया, उसे तोड़ा वहीं

घर की चौखट, जिनकी आहट से महरूम हो गई
उन ही जिंदगियों की कहानी न्यूज़रूम हो गई
दिन बीते और उनकी शहादत गुम हो गई
हम दो पल रोए उनके लिए,फिर ज़िंदगी हमारी मसरूफ़ हो गई ।
        ...(तुषारकुमार)

Comments

Popular posts from this blog

हाँ लब यह कुछ कह न सके ।

रंग भगवा

ज़िंदगी की सबसे बड़ी पहेली ज़िंदगी है